कौन है युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाला क्रिकेटर,जिसने 9 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया


 Yuvraj Singh : 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में एक बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह कीर्तिमान नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में नेपाल के बल्लेबाज ने किया है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007  टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के विरुद्ध मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक लगाकर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड बनाया था,जिसे नेपाल के बल्लेबाज ने तोड़ दिया। आगे हम नेपाल के उस बल्लेबाज के बारें में विस्तार से बात करने वाले है,जिसने युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

इस बल्लेबाज ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकार्ड

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ने वाला नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Aree) है। जैसा की हमने आपको पहले ही बात दिया की यह कारनामा एशियन गेम्स (Asian Games) के दौरान नेपाल और मंगोलिया के विरुद्ध हुआ है। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के गेंदबाजों की खूब खबर ली और सिर्फ छक्कों में बात करते हुए मात्र 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ के युवराज सिंह के 12 गेंदों में  अर्धशतक लगाने के रिकार्ड को तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज है,जो नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते है।

दीपेंद्र सिंह ऐरी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले नेपाल के मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Aree) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्हे विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है,उन्होंने 9 गेंदों में अर्धशतक जड़कर पूरे क्रिकेट जगत में अपने नाम की चर्चा करने पर सबको मजबूर कर दिया है। इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 45 टी20 मैचों की 40 पारियों में 37.25 की औसत से 1155 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले है।

वनडे क्रिकेट में इन्होंने अब तक 52 मैचों की 51 पारियों में  19.75 की औसत से 889 रन बनाए है,इस दौरान इन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है, इनका वनडे में बेस्ट स्कोर 105 रन और टी20 में 110 रन है।  इन्होंने फील्डिंग के दौरान इन्होंने वनडे में 26 और टी20 में 21 कैच लपके है। जबकि गेंद से जादू दिखाते हुए वनडे में 36 विकेट और टी20 में 22 विकेट भी हासिल किया है। आने वाले समय में नेपाल क्रिकेट को आगे ले जाने में दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Aree) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।