‘दुर्भाग्य से इस मैच में..’ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर भड़के रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात

 


Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND vs AUS) के बीच कल (27 सितंबर 2023) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। क्लीन स्वीप से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और उसने ऐसा ही किया। भारत की बात करें तो इस मैच में केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी का बीड़ा लिया। वहीं इस मुकाबले में मिली 66 रनों की हार के बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी ज्यादा सहज दिखाई दिए, यह उन्होंने अपनी स्टेटमेंट से भी जाहिर किया।

हार के बाद Rohit Sharma ने दिया यह बयान

तीसरे वनडे मैच में 66 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “मैं बहुत ही खुश हूं, निश्चित रूप से मैं हर प्रकार से जाना चाहूंगा। लेकिन, यदि मैं उस तरह से शॉट्स हिट कर रहा हूं, तो मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी होगी। पिछले 7-8 वनडे मैचों में हमने वास्तव में बेहतर खेला है, हमें अलग-अलग हालातों और अलग-अलग टीमों के जरिए नई चुनौती दी गई है, मुझे लगता है कि हमने अब उस चुनौती का काफी अच्छी तरह से जवाब दिया है।”

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, “दुर्भाग्य से इस मैच में वह परिणाम हमें नहीं मिला जो हम आज उम्मीद कर रहे थे। बुमराह को लेकर भी मैं बहुत खुश हूं, इससे भी जरूरी बात यह भी है कि वह शरीर के लिहाज से इस वक्त कैसा महसूस करता है, उसके पास इतनी स्किल है, एक खराब गेम किसी भी प्लेयर के साथ भी हो सकता है। वह मानसिक तथा शारीरिक रूप से कैसा महसूस करता है, बस यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह हमारे लिए काफी अच्छा भी लग रहा है।”

वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर दिया ये जवाब

गौरतलब है कि इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सक्वाड को लेकर कहा, “जब हम अंतिम 15 के बारे में बात करते हैं तो हम पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं कि हम आखिर क्या चाहते हैं। हम इस वक्त भ्रमित नहीं हैं, हम सभी यह जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम कहाँ तक जा रहे हैं। यह एक टीम गेम है और हम बिल्कुल चाहते हैं कि हर कोई आगे आए और अपनी भूमिका अदा करे, इसी प्रकार से हम चैंपियनशिप जीतते हैं। यह शरीर की देखभाल करने तथा अगले डेढ़ महीने तक एक प्रकार से तरोताजा रहने के प्रयास करने के बारे में है।”