टीम इंडिया ने एशियन गेम्स 2023 में रचा इतिहास, अफगानिस्तान को फाइनल में हराकर जीता स्वर्ण पदक, तो खाली हाथ लौटा पाकिस्तान

 


Asian Games: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच एशियन गेम्स (Asian Games) का फाइनल मुकाबला खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। रैंकिंग में टॉप टीम रहने का टीम इंडिया (Team India) को फायदा मिला और उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इस मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने जब 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बार एक ऐतिहासिक फैसला लिया और पहली बार भारतीय महिला व पुरुष टीम को एशियन गेम्स (Asian Games) में भेजा। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहले कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं पुरुष क्रिकेट टीम भी कहां पीछे रहने वाली थी। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में टीम इंडिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर पदक तालिका में बढ़ोतरी की। अफगानिस्तान को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं आपको बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीत कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाक टीम को हराकर पदक जीता।

कुछ ऐसा रहा था मैच का पूरा हाल

चीन के ग्वांगझू में चल रहे 19 वें एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा टीम इंडिया के पक्ष में। गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनकी टीम के पांच बल्लेबाज केवल 52 रनों के स्कोर पर गिर गए। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहीदुल्लाह कमल (49) और गुलबदिन नईब (27) ने टीम को संभाला। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई व शहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया।